शांति बनाये रखने में अहम भूमिका निभायें : एसपी

एसपी ने थाना प्रभारियों को दिये कई निर्देश सिमडेगा : समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसपी राजीव रंजन सिंह ने की. बैठक में थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये. पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी तथा लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:33 AM
एसपी ने थाना प्रभारियों को दिये कई निर्देश
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसपी राजीव रंजन सिंह ने की. बैठक में थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये.
पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी तथा लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. एसपी श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में अहम भूमिका निभायें. क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना थाना प्रभारियों की जिम्मेवारी है. अापराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर बनाये रखें. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलायें.
रात्रि में गश्ती कार्य में तेजी लायें. एसपी श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करें. बैठक में सभी थाना प्रभारियों ने पिछले माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस दौरान 14 दिसंबर को पीएलएफआई द्वारा घोषित बंद पर भी चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, डीएसपी प्रदीप उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव व बानो पुलिस इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह के अलावा सभी थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे.