पोषण जागरूकता अभियान चलाया गया
पोषण जागरूकता अभियान चलाया गया
बानो. जिला समाज कल्याण विभाग व सिनी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बानो प्रखंड के बिंतुका व गेनमेर पंचायत में पोषण, आहार विविधता एवं स्वास्थ्य प्रथाओं पर आधारित जन जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान लोक कला दल ने नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों को पोषण, आहार विविधता, स्वच्छता तथा नियमित स्वास्थ्य जांच से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश दिये गये. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीणों को संतुलित खानपान व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर बिंतुका पंचायत की मुखिया प्रीति बूढ़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. साथ ही बाल विकास परियोजना बानो के प्रखंड समन्वयक एवं क्षेत्रीय समन्वयक द्वारा बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए सही पोषण, संतुलित आहार, स्वच्छता एवं नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के अंत में सेविकाओं द्वारा फूड डेमोस्ट्रेशन किया गया, जिसमें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों से पौष्टिक भोजन तैयार करने की विधि बतायी गयी.
जविप्र दुकान को निलंबित करने की अनुशंसा
सिमडेगा. जलडेगा प्रखंड रोशनी एसएचजी जनवितरण प्रणाली दुकान पर अनियमितता के आरोप सामने आया है. आरोप है कि दुकानदार द्वारा कार्डधारियों को कम अनाज की आपूर्ति की जाती है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ जलडेगा द्वारा संबंधित राशन दुकानदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जांच व स्पष्टीकरण की प्रक्रिया पूरी होने तक रोशनी एसएचजी जनवितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस निलंबित करने की अनुशंसा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
