फांसी लगा कर युवक ने की आत्महत्या
फांसी लगा कर युवक ने की आत्महत्या
कोलेबिरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाटोली पंचायत के सारंगापानी मुर्गा टोली गांव निवासी 26 वर्षीय जेवियर कुल्लू ने आम के पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार जेवियर की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. सोमवार की अपराह्न लगभग चार बजे वह अपने घर से निकला था. देर शाम तक घर वापस नहीं आया, तो परिजन उसे खोजने लगे, किंतु उसका कहीं पता नहीं चला. इस दौरान सुबह मॉर्निंग वॉक पर गये ग्रामीणों ने देखा एक व्यक्ति फांसी के फंदे में झूला हुआ था. देख कर इसकी सूचना नवाटोली मुखिया कल्पना देवी व भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार को दी. मुखिया व भाजपा मंडल अध्यक्ष ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की सूचना कोलेबिरा पुलिस व परिजनों को दी. सूचना मिलते कोलेबिरा पुलिस मंगलवार सुबह घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया.
युवक ने खाया जहर, रेफर
बानो. प्रखंड अंतर्गत बांकी पंचायत के पाड़ो गांव निवासी 19 वर्षीय छोटू लोहरा ने जहर खा लिया. घटना के बाद परिजनों ने युवक को इलाज के लिए बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार ने युवक का तत्काल प्राथमिक उपचार किया. युवक की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
