रक्तदान शिविर में 22 लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में 22 लोगों ने किया रक्तदान

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2026 10:11 PM

सिमडेगा. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सिमडेगा इकाई के तत्वाधान में ब्लड बैंक, सदर अस्पताल, सिमडेगा में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में धीरज सिंह, अंकित विश्वकर्मा, अभिषेक गुप्ता, अंकित किसलय, जॉय विकास सिंह, सौरभ रोशन, गौरव सिंह, आदित्य भारती समेत कुल 22 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मोती लाल अग्रवाल, महासचिव मोहन सिंह, सह सचिव नरेश कुमार अग्रवाल, सदस्य मितेश सिंह, रीतेश अग्रवाल, धीरज सिंह, ब्लड बैंक कर्मी रीना तिग्गा, सुबल बागे, राजीव ठाकुर व किरण कुमारी आदि ने सराहनीय योगदान दिया.

ग्रामीणों ने ली बाल विवाह रोकने की शपथ

बानो. जिला समाज कल्याण विभाग के सहयोग से ओल्हान तिरपनटोली में बाल विवाह की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलायी गयी. मौके पर ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित बच्चों के बीच ठंड से बचाव के लिए स्वेटर का वितरण किया गया. स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य समेत सिनी संस्था के क्षेत्र समन्वयक सुधाकर साहू उपस्थित थे. जनप्रतिनिधियों व संस्था के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वह अपने क्षेत्र में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए आगे आयें तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है