सकारात्मक सोच से आगे बढ़ने का लिया संकल्प

सकारात्मक सोच से आगे बढ़ने का लिया संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2026 10:10 PM

सिमडेगा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में स्वामी विवेकानंद जयंती श्रद्धा, अनुशासन व उत्साहपूर्ण वातावरण में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया. विद्यालय के शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रसंगों, उनके विचारों व राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता, राष्ट्रभक्ति, चरित्र निर्माण तथा सेवा भाव का संदेश दिया. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह स्वामी विवेकानंद के उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको जैसे प्रेरक वचनों को अपने जीवन में आत्मसात करें. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने भी स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने, समाज व राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निभाने तथा सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया. कार्यक्रम ने बच्चों में नैतिक मूल्यों, राष्ट्रप्रेम व आत्म विकास की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया.

युवाओं को दी गयी उनकी ताकत व कमजोरियों की जानकारी

कुरडेग. प्रखंड के हेठमा पंचयात सचिवालय के सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम हुआ. मौके पर युवाओं को उनकी ताकत, कमजोरियां, चुनौतियां व अवसरों की पहचान, कौशल विकास, उद्यमिता और रोजगार आदि विषयों की जानकारी दी गयी. युवाओं ने मंच के माध्यम से अपनी मांगें और सुझाव जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखें. समुदाय में सकारात्मक योगदान देने वाले उद्यमियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कौशल प्रशिक्षण, नवाचार और आजीविका से जुड़े विषयों पर प्रकाश डाला गया. अंत में युवाओं ने युवा सशक्तीकरण व विकास का सामूहिक संकल्प लिया. कार्यक्रम में मुखिया सुनीता देवी, उप मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है