मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में युवा दिवस मना
मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में युवा दिवस मना
By Prabhat Khabar News Desk |
January 12, 2026 10:07 PM
...
बानो. मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विश्व युवा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. कॉलेज के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने कहा कि युवा देश के सबसे बड़ी ताकत हैं. यदि युवा सही दिशा में अपनी ऊर्जा का उपयोग करें, तो राष्ट्र को विकास के शिखर पर पहुंचाया जा सकता है. कहा कि आज के ही दिन 12 जनवरी 1863 को स्वामी विवेकानंद जी का जन्म हुआ था, जिन्होंने 1893 में शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर भारत को पूरे विश्व में सम्मान दिलाया. उन्होंने कहा कि आज हमें स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की अपील की. कॉलेज की प्राचार्या एरेन बेक ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाना चाहिए. नर्सिंग जैसे सेवा आधारित पेशे में करुणा, संवेदनशीलता व अनुशासन का विशेष महत्व है. को-ऑर्डिनेटर रविकांत मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन व विचारों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर संस्थान के एएनएम प्राचार्या निशि डुंगडुंग, व्याख्याता ऋचा हेंब्रम, व्याख्याता कविता कुमारी, ट्यूटर अल्बीना टोपनो, ट्यूटर अमृता लवली, वंदना धनवार, आइवी सुप्रभा, खुशबू कुमारी, सरिता कैथा, लीलावती साहू, माटिल्डा प्रिया, विनीता आदि उपस्थित थीं. संचालन जीएनएम की छात्रा आरती कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है