पूर्णाहुति व महाभंडारा के साथ आज संपन्न होगा अनुष्ठान

पूर्णाहुति व महाभंडारा के साथ आज संपन्न होगा अनुष्ठान

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2026 10:08 PM

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित चटकटोली में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा सह धार्मिक अनुष्ठान में अखंड हरिकीर्तन शुरू किया गया. हरिकीर्तन में कई कीर्तन मंडलियां शामिल हुईं. वहीं बजरंग बली मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा का धार्मिक संस्कार के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया गया. पुरोहित पंडित जगरनाथ पांडा, प्रदीप पंडा, प्रमोद पांडा, रंजीत पांडा व अवधेश पाढ़ी के द्वारा पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया गया. यजमान की भूमिका राजकुमार सिंह व उनकी धर्मपत्नी प्रमिला देवी ने निभायी. समिति के सुनील सिंह ने बताया कि 13 जनवरी मंगलवार को पूर्णाहुति व महाभंडारा के साथ तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का समापन होगा. तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह, सचिव केवल सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम माधुरी कुजूर समेत सुनील सिंह, संजय मिश्रा, प्रवीण साहू, राजेश अग्रवाल, विनीत पांडा, तारकेश्वर सिंह, मुन्ना सिंह, लखन ठाकुर, श्रवण कुमार सिंह, जयंत सिंह, रंजीत सिंह, राजू सिंह, हरिशंकर बड़ाइक, सोनू सिंह, दिलीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, जयराम सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, आलोक सिंह, अमित सिंह, विनोद सिंह, मुन्ना सिंह, मुन्ना गोप, बलदेव सिंह, जगदीप सिंह, जोगेंद्र सिंह आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है