ट्रिपल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट 11 सितंबर से

कोलेबिरा़ : प्रखंड की अघरमा पंचायत के लरबा गांव में 11 सितंबर से लाल गंधर्व नाथ शाहदेव स्मृति ट्रिपल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किय गया है. इच्छुक टीम 10 सितंबर तक 801 रुपये देकर नामांकन करा सकती हैं. नामांकन के लिए देवीगुड़ी चौक लरबा, अनुज मोटर गैरेज पुतरीटोली एवं मुस्कान बुट हाउस से संपर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 7:33 AM
कोलेबिरा़ : प्रखंड की अघरमा पंचायत के लरबा गांव में 11 सितंबर से लाल गंधर्व नाथ शाहदेव स्मृति ट्रिपल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किय गया है. इच्छुक टीम 10 सितंबर तक 801 रुपये देकर नामांकन करा सकती हैं. नामांकन के लिए देवीगुड़ी चौक लरबा, अनुज मोटर गैरेज पुतरीटोली एवं मुस्कान बुट हाउस से संपर्क किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9304529737 पर संपर्क करें. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष दीपबंधु पाइक ने दी.