इंदिरा आवास का नहीं मिला पैसा, गिर गया अधूरा घर

केरसई : किनकेल पंचायत के बाजारटोली में बन रहा इंदिरा आवास पैसे के अभाव में गिर कर ध्वस्त हो गया. लाभुकों को पहले किस्त के रूप में 17 हजार 500 रुपये तो दिये गये थे, किंतु दूसरी किस्त के लिए लाभुकों के जूते घिस गये. दूसरी किस्त नहीं मिलने के कारण बरसात में आधा अधूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 11:41 PM
केरसई : किनकेल पंचायत के बाजारटोली में बन रहा इंदिरा आवास पैसे के अभाव में गिर कर ध्वस्त हो गया. लाभुकों को पहले किस्त के रूप में 17 हजार 500 रुपये तो दिये गये थे, किंतु दूसरी किस्त के लिए लाभुकों के जूते घिस गये. दूसरी किस्त नहीं मिलने के कारण बरसात में आधा अधूरा घर ध्वस्त हो गया.
लाभुक राधा बड़ाइक, लगनी देवी, रजनी देवी व फुलमनी देवी का कहना है कि पहली किस्त मिलने के बाद दूसरी किस्त के लिए कार्यालय का चक्कर लगाते रहे, लेकिन भुगतान नहीं हुआ. राशि नहीं मिलने के कारण आवास निर्माण को अधूरा छोड़ दिया. परिणाम स्वरूप बरसात में घर ध्वस्त हो गया. उन्होंने यह भी बताया कि इंदिरा आवास निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए बैल व बकरी भी बेच दिये.
इसके बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. भुगतान के लिए कार्यालय जाने पर सिर्फ पदाधिकारी व कर्मचारी बहाने बाजी करते रहे. लाभुकों का यह भी कहना है कि दूसरा व तीसरा किस्त कब मिलेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है. अब दोबारा घर बनाना काफी मुश्किल जान पड़ता है. इधर, पंचायत के मुखिया सुनीता एक्का का कहना है कि खाता में पैसा नहीं था. अब पैसा आ गया है. क्लियरेंस होने के बाद लाभुकों के खाते में पैसा भेज दिया जायेगा.