गोंडवाना समर कैंप में 700 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच द्वारा आयोजित ऐतिहासिक 11वां गोंडवाना समर कैंप सह युवा सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष केरसई प्रखंड के बासेन बखरीटोली में किया जायेगा.

By DEEPAK | May 3, 2025 10:33 PM

प्रतिनिधि,सिमडेगा

गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच द्वारा आयोजित ऐतिहासिक 11वां गोंडवाना समर कैंप सह युवा सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष केरसई प्रखंड के बासेन बखरीटोली में किया जायेगा. आयोजन की तैयारियों को लेकर बासेन बखरीटोली में एक बैठक की गयी. कैंप के सफल आयोजन के लिए गोंडवाना विकास मंच के साथ गोंडवाना छात्र संघ, मोहल्ला समिति बथानटोली तथा मोहल्ला समिति बासेन बखरीटोली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन समिति का गठन किया गया है. जिसमें ब्रजमोहन मांझी को आयोजन समिति का अध्यक्ष चुना गया. संरक्षक कमलेश्वर मांझी ने समर कैंप के आयोजन और उदेश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा समाज के विद्यार्थियों और युवाओं को सर्वांगीण विकास और जागरूकता के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है. सात दिवसीय समर कैंप 25 मई से 30 मई तक आयोजित होगा. जिसमें झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से लगभग 700 प्रतिभागी और 30 अनुभवी प्रशिक्षक शामिल होंगे. 24 मई की शाम तक सभी प्रतिभागी आयोजन स्थल पर पहुंच जायेंगे. समापन दिवस पर एक भव्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहेंगे. आयोजन स्थल पर भोजन, आवास, पेयजल, शौचालय, खेल मैदान और ट्रांसपोर्ट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रबंधन समिति, निगरानी समिति, वालेंटियर दल, अतिथि सूची, समय सारणी और भोजन मेन्यू की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. कैंप में प्रतिभागियों को हॉकी, फुटबॉल, तीरंदाजी, कराटे, योगा, कंप्यूटर, अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान और इंटरव्यू क्लास जैसी शैक्षणिक और व्यावहारिक गतिविधियों से भी परिचित कराया जायेगा. बैठक में ब्रज मोहन मांझी, राधानंद बेसरा, पूनम देवी, किश्वर मांझी, सत्येंद्र मांझी, महावीर मांझी, संगीता देवी, नैनचरन मांझी, देवनारायण मांझी, शिव प्रधान, कृतमोहन मांझी, जयनंदन मांझी, गणेश मांझी, सुनीता देवी, कमला देवी, ललिता देवी, रामकेवल मांझी, राजू मांझी सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है