सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

सिमडेगा : पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के नानेसेरा शंख नदी पुल के निकट सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक पाकरटांड़ खिजुरडीह निवासी 32 वर्षीय एर्नेस सोरेंग मोटरसाइकिल (जेएच 20बी 3552) से सिमडेगा की ओर आ रहा था. इसी क्रम में नानेसेरा शंख नदी पुल के निकट अनियंत्रित हो कर पुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:37 AM
सिमडेगा : पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के नानेसेरा शंख नदी पुल के निकट सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक पाकरटांड़ खिजुरडीह निवासी 32 वर्षीय एर्नेस सोरेंग मोटरसाइकिल (जेएच 20बी 3552) से सिमडेगा की ओर आ रहा था. इसी क्रम में नानेसेरा शंख नदी पुल के निकट अनियंत्रित हो कर पुल के नीचे गिर गया. इस घटना में उसकी मौत हो गयी.
मंगलवार सुबह पुलिस ने उसका शव बरामद किया तथा अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सूचना के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक की पहचान एर्नेस सोरेंग के रूप में किया. परिजनों का कहना है कि रात्रि में ही एर्नेस सोरेंग मोटरसाइकिल से निकला था, किंतु घर लौट कर नहीं आया.