:5::::: सीएस ने ओपीडी का निरीक्षण किया

फोटो फाइल:7एसआइएम:2-चिकित्सकों को निर्देश देते सीएससिमडेगा. सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज ने सदर अस्पताल के ओपीडी का निरीक्षण किया. उन्होंने पुरुष एवं महिला चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिये. ओपीडी में जमा मरीजों की स्थिति का जायजा लिया. चिकित्सकों के साथ बैठक भी की तथा वस्तुस्थिति से वाकीफ हुए. बैठक में डॉ आनंद खाखा, डॉ बेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

फोटो फाइल:7एसआइएम:2-चिकित्सकों को निर्देश देते सीएससिमडेगा. सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज ने सदर अस्पताल के ओपीडी का निरीक्षण किया. उन्होंने पुरुष एवं महिला चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिये. ओपीडी में जमा मरीजों की स्थिति का जायजा लिया. चिकित्सकों के साथ बैठक भी की तथा वस्तुस्थिति से वाकीफ हुए. बैठक में डॉ आनंद खाखा, डॉ बेला एक्का, डॉ सुषमा प्रभारी आदि उपस्थित थे.