कामडारा नहीं गया ट्रांसफारमर

ट्रांसफारमर भेजने की चल रही तैयारी, दो दिन बाद कामडारा पहुंचेगा ट्रांसफारमरप्रतिनिधिसिमडेगा. जिले के लोग विद्युत समस्या से त्रस्त है. बिजली की आंख-मिचौनी जारी है. हर आधे घंटे व एक घंटे के बाद बिजली का आना-जाना लगा रहता है. एक ओर भीषण गरमी वहीं दूसरी ओर विद्युत समस्या ने लोगों के लिये परेशानी का सबब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:06 PM

ट्रांसफारमर भेजने की चल रही तैयारी, दो दिन बाद कामडारा पहुंचेगा ट्रांसफारमरप्रतिनिधिसिमडेगा. जिले के लोग विद्युत समस्या से त्रस्त है. बिजली की आंख-मिचौनी जारी है. हर आधे घंटे व एक घंटे के बाद बिजली का आना-जाना लगा रहता है. एक ओर भीषण गरमी वहीं दूसरी ओर विद्युत समस्या ने लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गया है. कामडारा में 50 एमवीए के ट्रांसफारमर की कमी के कारण जिले के हर फीडरों से लोड शेडिंग किया जा रहा है. हालांकि बीरू ग्रिड में रखा 50 एमवीए का विद्युत ट्रांसफारमर को कामडारा भेजे जाने की सूचना से लोगों में आस जगी थी. किंतु उक्त ट्रांसफारमर अब तक कामडारा नहीं ले जाया गया है. हालांकि ट्रांसफारमर भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि दो दिनों के अंदर ट्रांसफारमर को कामडारा पहुंचा दिया जायेगा. ट्रांसफारमर को कामडारा पहुंच जाने के बाद भी उसे लगाने में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है. चाहे जो भी विद्युत समस्या दूर होने की आस जग गयी है. बिरू ग्रिड के कनीय अभियंता विनोद गोस्वामी ने बताया कि ट्रांसफारमर को कामडारा भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ट्रांसफारमर का वजन 60 टन है. उसे ले जाने के लिये उसी क्षमतावाले क्रेन की आवश्यकता है. जिसे उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही ट्रांसफारमर को कामडारा भेज दिया जायेगा.