लीड ::::: क्षेत्र को अपराध मुक्त बनायें: इंस्पेक्टर
थाना प्रभारियों का अपराध समीक्षा बैठकफोटो फाइल:1एसआइएम:5-बैठक में उपस्थित पुलिस इंस्पेक्टर व अन्य.सिमडेगा. पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. थाना प्रभारियों ने पिछले एक माह का आपराधिक मामलों का रिपोर्ट प्रस्तुत किया. […]
थाना प्रभारियों का अपराध समीक्षा बैठकफोटो फाइल:1एसआइएम:5-बैठक में उपस्थित पुलिस इंस्पेक्टर व अन्य.सिमडेगा. पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. थाना प्रभारियों ने पिछले एक माह का आपराधिक मामलों का रिपोर्ट प्रस्तुत किया. बैठक में उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने का प्रयास करें. लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र करें तथा फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि उग्रवादी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर भी विशेष नजर बनायें रखें. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलायें और गश्ती अभियान मंे तेजी लायें. उन्होंने जनता के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का भी निर्देश दिया. बैठक में सदर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा, बाल थाना प्रभारी रामाशीष शर्मा, एसटी/एससी थाना प्रभारी डीआर हेमरोम, रामचंद्र प्रसाद, महिला थाना प्रभारी आरके कुजूर आदि उपस्थित थे.
