पेयजल संकट पर चर्चा की गयी
ठेठइटांगर(सिमडेगा). प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में पेयजल व स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों केसाथ पंचायत समिति सदस्यों की बैठक उप प्रमुख कृष्णा बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि आंशिक रूप से खराब पड़े […]
ठेठइटांगर(सिमडेगा). प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में पेयजल व स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों केसाथ पंचायत समिति सदस्यों की बैठक उप प्रमुख कृष्णा बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि आंशिक रूप से खराब पड़े चापाकलों को शीघ्र मरम्मत कराया जायेगा. वहीं पूरी तरह खराब चापाकलों की सूची तैयार की जायेगी. इसके अलावा जहां नया चापाकल की आवश्यकता है. उसकी सूची भी तैयार करने को कहा गया. बैठक में सहायक अभियंता जीतेंद्र लकड़ा, कनीय अभियंता संजय कुमार, पंसस हीरामनी देवी, प्रफुल्लित एक्का, अनिल डांग, सुप्रियानी बारला, छुन्नू मांझी, ख्रिस्तधनी लकड़ा, मारकस डांग, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी नंदेश्वर दास, रेणु देवी, भोला महापात्र आदि उपस्थित थे.
