किसानों को केंचुआ खाद प्रशिक्षण दिया गया

फोटो फाइल:24एसआइएम:9-प्रशिक्षण देते संस्था के अधिकारीसिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के डूमरडीह गांव में अमर जागृति कंद्र द्वारा किसानों को केंचुआ खाद का प्रशिक्षण दिया गया. संस्था के सचिव अजीत कुमार ने किसानों को कंेचुआ खाद बनाने एवं कंेचुआ खाद के उपयोग करने की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. मुखिया सेलेस्ता किंडो ने किसानों को कंेचुआ खाद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:04 PM

फोटो फाइल:24एसआइएम:9-प्रशिक्षण देते संस्था के अधिकारीसिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के डूमरडीह गांव में अमर जागृति कंद्र द्वारा किसानों को केंचुआ खाद का प्रशिक्षण दिया गया. संस्था के सचिव अजीत कुमार ने किसानों को कंेचुआ खाद बनाने एवं कंेचुआ खाद के उपयोग करने की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. मुखिया सेलेस्ता किंडो ने किसानों को कंेचुआ खाद के प्रयोग की सलाह दी. कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड ग्रामीण बैंक के देव नारायण सिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक बताया.