सड़क दुर्घटना में एक की मौत

जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा थाना क्षेत्र के कोनमेरला स्थित महावीर चौक के निकट सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक चतरा निवासी 45 वर्षीय श्रद्धानंद पांडेय डुमराबेड़ा निवासी गुरुवार की रात लगभग साढ़े सात बजे मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:04 PM

जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा थाना क्षेत्र के कोनमेरला स्थित महावीर चौक के निकट सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक चतरा निवासी 45 वर्षीय श्रद्धानंद पांडेय डुमराबेड़ा निवासी गुरुवार की रात लगभग साढ़े सात बजे मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे अपने चपेट में ले लिया.

घटना में श्रद्धानंद पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के मदद से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उसके परिजनों द्वारा बेहतर इलाज के लिए राउरकेला ले जाया जा रहा था. किंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. ट्रैक्टर चालक घटना के बाद से ही फरार है.