विधायक ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास

सिमडेगा. बीरू पंचायत के फुलवाटांगर गांव में विधायक विमला प्रधान ने पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. विधायक ने नारियल फोड़ कर व शिलापट का अनावरण कर योजना का शिलान्यास किया. पंडित प्रदीप मिश्रा ने पूजा अर्चना संपन्न करायी. उक्त पथ का निर्माण फुलवाटांगर बस्ती से भैरोबाबा पहुंच तक तीन सौ फीट किया जायेगा.पथ का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:03 PM

सिमडेगा. बीरू पंचायत के फुलवाटांगर गांव में विधायक विमला प्रधान ने पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. विधायक ने नारियल फोड़ कर व शिलापट का अनावरण कर योजना का शिलान्यास किया. पंडित प्रदीप मिश्रा ने पूजा अर्चना संपन्न करायी. उक्त पथ का निर्माण फुलवाटांगर बस्ती से भैरोबाबा पहुंच तक तीन सौ फीट किया जायेगा.पथ का निर्माण विधायक मद से किया जायेगा. इस मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि भैरव बाबा मंदिर के विकास के लिए यह पहला कदम है. आगे भी विकास कार्य जारी रहेगा.उन्होंने कहा कि पीसीसी पथ बन जाने में श्रद्धालुओं को भैरवबाबा मंदिर जाने में सुविधा होगी. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, मनोज नागेसिया, दुर्गविजय सिंह देव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष देवी, अमरनाथ बामलिया,सुमन शर्मा, रामलाल नायक, घनश्याम सिंह, अनूप प्रसाद, दीपक पूरी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.