सर्वेक्षण शिविर हेतु तिथि निर्धारित

जलडेगा(सिमडेगा). राज्य स्वास्थ्य पेंशन योजना के तहत लाभुकों के चयन हेतु विभिन्न पंचायतों में सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके लिये पंचायतवार तिथि निर्धारित की गयी है. निर्धारित तिथि के अनुसार लमडेगा व ओड़गा में 15 व 20 जनवरी, टिनगिना व टाटी में 17 व 22 को, परबा व पतिअंबा में 16 व 21 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:03 PM

जलडेगा(सिमडेगा). राज्य स्वास्थ्य पेंशन योजना के तहत लाभुकों के चयन हेतु विभिन्न पंचायतों में सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके लिये पंचायतवार तिथि निर्धारित की गयी है. निर्धारित तिथि के अनुसार लमडेगा व ओड़गा में 15 व 20 जनवरी, टिनगिना व टाटी में 17 व 22 को, परबा व पतिअंबा में 16 व 21 को, कुटुंगिया व लोंबोइ में 19 को, जलडेगा व कोनमेरला में 18 जनवरी को दिन के 11 बजे से शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी सीओ डी कोड़ा ने दी.