बाघटांड़ की टीम विजयी

सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड के फरसापानी में झारखंड प्रदेश गोंड़ आदिवासी महसभा के तत्वावधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बालक वर्ग हॉकी के पांच मैच खेले गये. बालक वर्ग में बाघचटा भंडारटोली ने फरसापानी को 2-0 से, बाघटांड़ ने बाघचटा खाखागढ़ा को 4-1 से, फरसापानी ने गायबहार को 1-0 से, गोडवाना युवा क्लब ने फरसापानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 7:02 PM

सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड के फरसापानी में झारखंड प्रदेश गोंड़ आदिवासी महसभा के तत्वावधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बालक वर्ग हॉकी के पांच मैच खेले गये. बालक वर्ग में बाघचटा भंडारटोली ने फरसापानी को 2-0 से, बाघटांड़ ने बाघचटा खाखागढ़ा को 4-1 से, फरसापानी ने गायबहार को 1-0 से, गोडवाना युवा क्लब ने फरसापानी को 3-2 से एवं रीठाटोली ने बिरकेरा को 1-0 से पराजित किया. बालिका वर्ग में कोनसकेली ने जामबहार फरसापानी को 2-0 से पराजित किया. आज के मैच को सफल बनाने में छंदु मांझी, कैलाश मांझी, सहेल मांझी, बजरंग मांझी, दिनेश्वर मांझी, बालकेश्वर मांझी, सुरेंद्र मांझी, छोटेश्वर मांझी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.