माओवादियोंे ने पोस्टर साटे, किया चुनाव का बहिष्कार

मेन मार्कर्ेट में माओवादियांे ने चिपकाया पोस्टरकोलेबिरा. प्रखंड में रविवार को माओवादियों ने पोस्टरबाजी की. माओवादियों ने कोलेबिरा के मेन मार्केट मार्केट कॉप्लेक्स, रणबहादुर सिंह चौक, बस स्टैंड के अलावा पावर हाउस जानेवाले मोड़ के पास बरगद पेड़ में तथा नवाटोली के ग्लायटोल मोड़ के बरगद पेड़ में पोस्टर चिपका कर चुनाव के बहिष्कार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

मेन मार्कर्ेट में माओवादियांे ने चिपकाया पोस्टरकोलेबिरा. प्रखंड में रविवार को माओवादियों ने पोस्टरबाजी की. माओवादियों ने कोलेबिरा के मेन मार्केट मार्केट कॉप्लेक्स, रणबहादुर सिंह चौक, बस स्टैंड के अलावा पावर हाउस जानेवाले मोड़ के पास बरगद पेड़ में तथा नवाटोली के ग्लायटोल मोड़ के बरगद पेड़ में पोस्टर चिपका कर चुनाव के बहिष्कार करने की बात कही है. पोस्टरबाजी की घटना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों ने कहा कि माओवादी अब थाना के निकट में भी पोस्टरबाजी कर रहे हैं. इधर पोस्टरबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी स्थलों से पोस्टर को उतार कर उसे अपने कब्जे में ले लिया.