चाकू मार कर एक की हत्या

जलडेगा(सिमडेगा). ओड़गा ओपी क्षेत्र के टाटी नवाटोली में चाकू मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय विलकन सुरीन अपने घर में था. इसी क्रम में गांव के ही सनिका मुंडू के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई. आवेश में आ कर सनिका मुंडू ने विलसन सुरीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

जलडेगा(सिमडेगा). ओड़गा ओपी क्षेत्र के टाटी नवाटोली में चाकू मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय विलकन सुरीन अपने घर में था. इसी क्रम में गांव के ही सनिका मुंडू के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई. आवेश में आ कर सनिका मुंडू ने विलसन सुरीन पर चाकू से वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.