स्थायी सरकार के लिये भाजपा को वोट दें: विमला

विमला प्रधान ने चलाया संपर्क अभियानसिमडेगा. विधायक सह भारतीय जनता पार्टी के सिमडेगा विधान सभा प्रत्याशी विमला प्रधान ने गरजा, कोचेडेगा एवं केरसई आदि क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. साथ ही बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि बूथ स्तर से ही उम्मीदवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

विमला प्रधान ने चलाया संपर्क अभियानसिमडेगा. विधायक सह भारतीय जनता पार्टी के सिमडेगा विधान सभा प्रत्याशी विमला प्रधान ने गरजा, कोचेडेगा एवं केरसई आदि क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. साथ ही बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि बूथ स्तर से ही उम्मीदवार की जीत होती है. कार्यकर्ता इस बात पर ध्यान रखें तथा बूथ स्तर पर पूरी मेहनत व लगन से काम करें. उन्होंने यह भी कहा कि कोई मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. कहा कि स्थायी सरकार के लिये भाजपा को वोट दें. भाजपा ही राज्य का भला कर सकती है. मौके पर लक्ष्मण बड़ाइक, संदीप भगत, सुदर्शन सिंह, अनूप प्रसाद, राजमुनी प्रधान आदि उपस्थित थे. महिला मोरचा जिला अध्यक्ष राजमनी प्रधान ने बागडांड़, टोंगरीटोली, केराटोली, डीपीटोली, नवाटोली आदि क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. अभियान में नंदनी दास, रूनी कुमारी, कमला कुमारी, सगनी देवी, सुशीला देवी आदि शामिल थे.