20 तक वेतन भुगतान नहीं होने पर 21 से हड़ताल

बानो : कोलेबिरा स्थित नगर भवन में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता शिवनारायण साहू ने की. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. एक मार्च 2019 से जून 2019 तक का लंबित वेतन भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की गयी.... 20 जुलाई तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 1:35 AM

बानो : कोलेबिरा स्थित नगर भवन में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता शिवनारायण साहू ने की. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. एक मार्च 2019 से जून 2019 तक का लंबित वेतन भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की गयी.

20 जुलाई तक वेतन भुगतान नहीं होने पर 21 जुलाई से हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी गयी. मौके पर मीरू गुप्ता, विद्यासागर, महेश सिंह, अकरम हुसैन, गुलाब खान , शिवनारायण साहू, प्रकाश केरकेट्टा, प्रभु उरांव, नीलांबर बड़ाइक, अजय साहू, अर्जुन सिंह, किशोर महकुर, विश्राम समद, धीरज दास व अविनाश पुरी सहित अन्य मौजूद थे.