सिमडेगा : रामनवमी के दिन प्रतिबंधित मांस काटने के विरोध में बंद रहा लचड़ागढ़

रविकांत साहू, सिमडेगा... कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ रविवार को बंद रहा. ग्रामीणों ने रामनवमी के दिन नोरोडेगा डुमरटोली बगीचा में प्रतिबंधित मांस काटने के विरोध में बंद रखा. बंद के दौरान दुकानें व सभी प्रतिष्ठान को लोगों ने बंद रखा. सुबह से लचरागढ़ मुख्य चौक में लोग जमा हो गये. घटना में शामिल सभी लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 7:16 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ रविवार को बंद रहा. ग्रामीणों ने रामनवमी के दिन नोरोडेगा डुमरटोली बगीचा में प्रतिबंधित मांस काटने के विरोध में बंद रखा. बंद के दौरान दुकानें व सभी प्रतिष्ठान को लोगों ने बंद रखा. सुबह से लचरागढ़ मुख्य चौक में लोग जमा हो गये.

घटना में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग व घटना की पुनरावृति नहीं हो यह सुनिश्चित करने की मांग लोग कर रहे थे. लोग पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी को दिखाने की मांग कर रहे थे. इधर मामले की जानकारी होने पर पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार, कोलेबिरा थाना प्रभारी, बानो थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह लचरागढ़ पहुंचे.

लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार जल्द किया जायेगा. बंद के दौरान लचरागढ़ की सभी दुकानें बंद रही.