सरकारी जमीन से कब्जा हटाया

सिमडेगा : प्रशासन के आदेश पर सोमवार को कुरडेग रोड स्थित अल्फोंसा भवन परिसर से करीब पौने दो एकड़ सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया. पिछले दिनों सीओ पंकज कुमार ने अल्फोंसा भवन के संचालक को सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. आदेश के आलोक में संस्था द्वारा अल्फोंसा भवन परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 6:45 AM
सिमडेगा : प्रशासन के आदेश पर सोमवार को कुरडेग रोड स्थित अल्फोंसा भवन परिसर से करीब पौने दो एकड़ सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया. पिछले दिनों सीओ पंकज कुमार ने अल्फोंसा भवन के संचालक को सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. आदेश के आलोक में संस्था द्वारा अल्फोंसा भवन परिसर का सीमांकन अंचल से कराया गया.
इस क्रम में लगभग पौने दो एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया. तब अल्फोंसा भवन के संचालक ने स्वयं अतिक्रमण हटा लेने की बात कही. सोमवार को सीओ पंकज कुमार अंचल कर्मियों के साथ अल्फोंसा भवन पहुंचे. यहां अल्फोंसा भवन के संचालक द्वारा जेसीबी मशीन लगा कर स्वयं अंचल द्वारा मापी की गयी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया.
इसके पश्चात भवन के संचालक ने अपनी जमीन पर नींव खोदने का कार्य आरंभ कराया. सीओ पंकज कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा स्वयं से अतिक्रमण हटा लेने पर प्रशासन को कार्रवाई नहीं करनी पड़ी. इधर, संस्था के संचालक फादर बेंजामिन डुंगडुंग ने बताया कि सरकारी मापी के बाद जो सरकारी भूमि पर अतिक्रमण था, उसे संस्था द्वारा स्वयं के खर्च से हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. नींव खोद कर अपनी सीमा पर चहारदीवारी करने का काम शुरू कर दिया जायेगा.