सिमडेगा : अपराधियों ने किसान की हत्या कर दी

सिमडेगा : सिमडेगा थाना के गोंदलीपानी गांव निवासी किसान बुधराम भगत (50 वर्ष) को दो अपराधियों ने शनिवार को दोपहर घर में घुस कर गोली मार दी. इलाज समय पर नहीं होने के कारण करीब साढ़े छह घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने कर्ज लेकर भाड़े की गाड़ी ठीक किया और बुधराम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 7:50 AM
सिमडेगा : सिमडेगा थाना के गोंदलीपानी गांव निवासी किसान बुधराम भगत (50 वर्ष) को दो अपराधियों ने शनिवार को दोपहर घर में घुस कर गोली मार दी.
इलाज समय पर नहीं होने के कारण करीब साढ़े छह घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने कर्ज लेकर भाड़े की गाड़ी ठीक किया और बुधराम को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल ले गये. गुमला में प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे रांची रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में नगड़ी में बुधराम की मौत हो गयी.
परिजनों ने कहा कि अगर सिमडेगा जानेवाली सड़क ठीक रहती, तो समय पर बुधराम को अस्पताल पहुंचा कर जान बचायी जा सकती थी. पत्नी राधा ने कहा कि दोपहर करीब 12 बजे बुधराम खेती कर घर लौटा था. दोपहर करीब दो बजे दो नकाबपोश युवक आये और पति को गोली दी.