कोर्ट परिसर में रही गहमा गहमी

सिमडेगा : कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का को मंगलवार को सजा सुनायी गयी. उनके खिलाफ सुनाये जाने वाले फैसले को लेकर सिमडेगा कोर्ट परिसर में मंगलवार को काफी गहमा गहमी देखी गयी. कोर्ट खुलने के साथ ही शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से कई झापा कार्यकर्ता कोर्ट परिसर पहुंचे. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 4:40 AM

सिमडेगा : कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का को मंगलवार को सजा सुनायी गयी. उनके खिलाफ सुनाये जाने वाले फैसले को लेकर सिमडेगा कोर्ट परिसर में मंगलवार को काफी गहमा गहमी देखी गयी. कोर्ट खुलने के साथ ही शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से कई झापा कार्यकर्ता कोर्ट परिसर पहुंचे. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा था, वैसे-वैसे लोगों की धड़कने तेज हो रही थी. हर किसी को फैसला का बेसब्री से इंतजार था. सभी लोगों की निगाहें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट की ओर थी.

आखिर फैसले की घड़ी आ गयी. फैसले की सुनवाई से पूर्व धनेश्वर बड़ाइक को कोर्ट में लाया गया. उसकी पत्नी व बच्चे उसके पीछे दौड़ रहे थे. कोर्ट के अंदर वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान 30 जून को ही विधायक एनोस एक्का तथा धनेश्वर बड़ाइक को दोषी करारा दिया गया था.

आज सुनवाई के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने विधायक एनोस एक्का तथा धनेश्वर बड़ाइक को आजीवन कारवास की सजा सुनायी. सजा मिलने की सूचना पर कोर्ट परिसर में स्थित झापा कार्यकर्ताओं में मायूसी दिखी. वहीं मृतक पारा शिक्षक मनोज के भाइयों के चेहरे पर रौनक दिखी. फैसले से मनोज के भाइयों को सुकून मिला. मनोज के भाई सुबह से ही कोर्ट परिसर में सुनवाई के इंतजार में बैठे थे.