सिमडेगा : मुठभेड़ के बाद दो उग्रवादी गिरफ्तार

सिमडेगा/बानो : बानो थाना क्षेत्र के बड़ोमदा में पुलिस व पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटना के बाद पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आठ उग्रवादी भागने में सफल रहे. पुलिस ने घटना स्थल से हथियार व गोली बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, एसपी संजीव कुमार को सूचना मिली कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2018 3:37 AM

सिमडेगा/बानो : बानो थाना क्षेत्र के बड़ोमदा में पुलिस व पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटना के बाद पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आठ उग्रवादी भागने में सफल रहे. पुलिस ने घटना स्थल से हथियार व गोली बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, एसपी संजीव कुमार को सूचना मिली कि बड़ोमदा जंगल में पीएलएफआइ के लगभग 10 उग्रवादी छिपे हुए हैं. वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

इसी सूचना पर एसपी ने एक टीम का गठन कर संभावित क्षेत्र में छापामारी करने का निर्देश दिया. पुलिस घटना स्थल के समीप पहुंची ही थी कि पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख आठ उग्रवादी भागने में सफल हो गये, जबकि दो उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना स्थल से पुलिस ने छह पिस्तौल व 50 से अधिक गोली व आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किया.
एसपी श्री कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से गोलियां चली है. इधर, एसपी ने घटना स्थल पहुंच कर पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाया. अभियान में मुख्य रूप से अभियान एएसपी निर्मल गोप, प्रशिक्षु डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, सीआरपीएफ कमाडेंट धंजीव कुमार, जोन मुर्मू, रवींद्र कुमार व महेंद्र दास के अलावा सशस्त्र बल के जवान
शामिल थे.