सीटी मैनेजर पर गलत जानकारी देने का आरोप

सिमडेगा : प्रिंस चौक निवासी शिव कुमार केसरी ने नगर परिषद के सीटी मैनेजर पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में एसडीओ सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.... ज्ञापन में शिव कुमार ने कहा है कि सिनेमा हॉल में रजनीश अग्रवाल द्वारा डीप बोरिंग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 2:48 AM

सिमडेगा : प्रिंस चौक निवासी शिव कुमार केसरी ने नगर परिषद के सीटी मैनेजर पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में एसडीओ सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में शिव कुमार ने कहा है कि सिनेमा हॉल में रजनीश अग्रवाल द्वारा डीप बोरिंग की खुदाई को उनके तथा अन्य लोगों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. इस क्रम में रजनीश अग्रवाल ने बताया कि उन्हें नगर परिषद तथा उपायुक्त द्वारा परमिशन मिला हुआ है. इसके बाद शिव कुमार अन्य लोगों के साथ उपायुक्त से मिले. उपायुक्त ने ऐसा किसी भी प्रकार का परमिशन दिये जाने से इंकार किया. वहीं नगर परिषद के सीटी मैनेजर ने स्पष्ट कहा कि डिप बोरिंग का परमिशन रजनीश अग्रवाल को दिया गया है,
जबकि कार्यालय से पता करने पर बताया गया कि कार्यालय से डिप बोरिंग खुदाई के लिए कोई परमिश्न नहीं दिया गया है. लोगों ने बताया कि डिप बोरिंग वाले क्षेत्र में स्थित सामान्य बोरिंग सूख जाता है. ज्ञापन में एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी से उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है.