बानो व लचरागढ़ में जम कर हुई खरीदारी

बानो: बानो व लचरागढ़ में धनतेरस के अवसर पर लोगों ने जम कर खरीदारी की. ग्राहकों ने विभिन्न उत्पाद में दिये जाने वाले छूट का लाभ उठाया. लोगों ने अपनी पसंद के अनुसार सामान की खरीदारी की. इधर धनतेरस को लेकर दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. धनतेरस पर शाम तक दुकानों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 1:39 PM

बानो: बानो व लचरागढ़ में धनतेरस के अवसर पर लोगों ने जम कर खरीदारी की. ग्राहकों ने विभिन्न उत्पाद में दिये जाने वाले छूट का लाभ उठाया. लोगों ने अपनी पसंद के अनुसार सामान की खरीदारी की. इधर धनतेरस को लेकर दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. धनतेरस पर शाम तक दुकानों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.

बानो मे जैदी मोबाइल सेंटर, साज मोबाइल सेंटर, इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स, अग्रवाल क्लॉथ स्टोर सहित अन्य दुकानों पर लाेगों की भीड़ लगी रही. लचरागढ़ में सोनम शॉपिंग सेंटर, साहू स्टील, शौडिंक इलेक्ट्रॉनिक्स, ओहदार इलेक्ट्रॉनिक्स, दिलीप इलेक्ट्रॉनिक्स, ओसवाल क्लॉथ स्टोर व बागड़ी मोबाइल सहित कई दुकानों में विशेष छूट दी गयी थी.

यहां लोगों ने मोबाइल, स्टील के बर्तन, टीवी, फ्रिज व वाशिंग मशीन की खरीदारी की. प्रगति गोल्ड प्लाजा ने लचरागढ़ में स्टॉल लगाया. ग्राहकों ने यहां सोना-चांदी की खरीदारी की.