लाभकारी योजनाओं का लाभ उठायें: विमला

सिमडेगा : टैंसेरा पंचायत के झरयन डीपा बस्ती में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में विधायक विमला प्रधान उपस्थित थीं. मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. विधायक ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. कहा: सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका लाभ उठायें. केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 12:09 PM
सिमडेगा : टैंसेरा पंचायत के झरयन डीपा बस्ती में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में विधायक विमला प्रधान उपस्थित थीं. मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.
विधायक ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. कहा: सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका लाभ उठायें. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. ग्रामीण जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठायें. केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान के लिए घर-घर में शौचालय बनवाया जा रहा है.
वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना क्रांति का रूप ले चुका है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर दीपक पुरी, लक्ष्मण बड़ाइक, कृष्णराय कोटवार, प्रखंड अध्यक्ष देवकी नंदन साय, संजीत प्रसाद, जयमंगल यादव, अवध किशोर मांझी, सतीश प्रसाद व पप्पू प्रसाद के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित थे.