पंचायत समिति सदस्यों की बैठक, 31 तक फसल बीमा करा लें

ठेठइटांगर: प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख रेखा मिंज ने की. बैठक में बीडीओ शिवाजी भगत ने प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद बिहारी दास ने फसल बीमा के बारे में बताया. 31 जुलाई तक फसल बीमा करा लेने की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 10:15 AM

ठेठइटांगर: प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख रेखा मिंज ने की. बैठक में बीडीओ शिवाजी भगत ने प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद बिहारी दास ने फसल बीमा के बारे में बताया. 31 जुलाई तक फसल बीमा करा लेने की बात कही. शीतल प्रिस्का पन्ना ने बताया कि आदर्श ग्राम योजना के तहत घुटबहार पंचायत में एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है.

जरूरत पड़ने पर अन्य पंचायत के मरीज भी इसका लाभ उठा सकते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक जसिंता बारला ने बताया कि आवास निर्माण तेज गति से चल रहा है. 15 नवंबर तक सभी आवास को पूर्ण करने का लक्ष्य है. शौचालय निर्माण पर बीडीओ शिवाजी भगत ने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लायें और निर्माण कार्य समय पर पूरा करें. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा राहत कोष में सरकार ने राशि उपलब्ध करा दी है.

बारिश से यदि किसी का घर ध्वस्त हो गया है, तो उन्हें मुआवजा दिया जायेगा. वज्रपात एवं सर्पदंश से हुई मौत पर भी मुआवजा दिया जायेगा. उन्होंने व्यवहार न्यायालय में बाल संरक्षण पर चार अगस्त को आयोजित होनेवाले शिविर में भाग लेने का आग्रह किया. आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार ने बैंक से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर उप प्रमुख जोर्जिना समद, सीओ पीयूष शालीना डोना मिंज, बंधु मांझी, चारो उरांव, रेणु देवी, रवींद्र सिंह, मणिभूषण सिंह व कपिल देव नाग के अलावा पंचायत समिति सदस्य व विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

नये सदस्यों का चयन

बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य के रूप में तीन नये मुखिया का चयन किया गया, जिसमें केरया पंचायत के शिवराज बड़ाइक, कोरोमियां पंचायत की रेणुका सोरेंग व ताराबोगा पंचायत की शांति कुल्लू शामिल हैं. इससे पूर्व पंचायत समिति के सदस्य के रूप में ठेठइटांगर, टुकुपानी व मेरोमडेगा के मुखिया को शामिल किया गया था. इनका कार्यकाल समाप्त होने पर अन्य तीन मुखिया का चयन पंचायत समिति सदस्य के रूप में किया गया.