Seraikela Kharsawan News : संगठन की नींव को जिला से पंचायत स्तर तक सुदृढ़ करेंगे : डॉ विश्व रंजन

खरसावां के आरसीडी गेस्ट हाउस में शनिवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक हुई.

By AKASH | September 6, 2025 11:30 PM

खरसावां.

खरसावां के आरसीडी गेस्ट हाउस में शनिवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक हुई. बैठक में एआइसीसी ऑब्जर्वर के रूप में पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ विश्व रंजन मोहंती व पीसीसी ऑब्जर्वर रामाश्रय प्रसाद मौजूद थे. जिला संगठन सृजन को लेकर लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मौखिक व लिखित राय ली गयी. डॉ विश्वरंजन मोहंती ने कहा कि सृजन अभियान के तहत देश में संगठन को मजबूत किया जा रहा है. जिला समिति की गठन के बाद ब्लॉक व पंचायत समिति का गठन किया जायेगा. कार्यकर्ताओं से राय लेने के बाद ही अध्यक्ष का चयन होगा. मौके पर अंबुज कुमार, छोटराय किस्कू, प्रेमेंद्र मिश्रा, कोंदो कुम्हार, राज बागची, देबू चटर्जी, कैलाश महतो, बलभद्र महतो मौजूद रहे.

देश निर्माण में कांग्रेस पार्टी का अहम योगदान

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ विश्वरंजन मोहंती ने कहा कि देश के निर्माण में कांग्रेस पार्टी के नेताओं का अहम योगदान रहा है. हमारे पूर्वजों ने देश के लिए बलिदान दिया है. कहा कि केंद्र में पूंजीपतियों की सरकार है, जो आदिवासियों के जल, जंगल व जमीन को छीनना चाहती है. लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जनहित में संघर्ष करते रहेंगे. आज देश में दो विचारधाराएं काम कर रही है- एक तरफ “गांधी” की विचारधारा तो दूसरी तरफ “गोडसे” की. हम किसी भी स्थिति में अपने विचारधारा से अडिग नहीं होंगे. उन्होंने भाजपा पर झूठ की बुनियाद पर राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का एक ही मंत्र है झूठ बोलो और उसे बार-बार दोहराओ. लेकिन अब जनता सचेत हो रही है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के नीति-सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है