Seraikela Kharsawan News : 13.24 करोड़ से खरसावां की आठ सड़कें होंगी चकचक

खरसावां के कृष्णापुर गांव में विधायक, प्रमुख, बीडीओ समेत अन्य अतिथियों का स्वागत करते ग्रामीण

By ATUL PATHAK | June 26, 2025 11:40 PM

खरसावां. खरसावां के कृष्णापुर कार्यक्रम आयोजित कर 13.24 करोड़ से प्रखंड की आठ महत्वपूर्ण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास विधायक दशरथ गागराई ने किया. विधायक ने कहा कि इन सड़कों के बनने से खरसावां प्रखंड की तीन दर्जन से अधिक गांवों की बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वैसी सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिनका निर्माण 12-15 साल पहले हुआ था. ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में काम हो रहा है.

इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2.83 करोड़ से खामारडीह से कृष्णापुर (3.985 किमी), 2.42 करोड़ से गोपालपुर पिच रोड से राजाबासा (4.300 किमी), 73.08 लाख से पोटोबेड़ा चौक से गितिलता चौक (1.5 किमी), 14.7 करोड़ से कोचा से जोकतापुर (2.8 किमी), 78.25 लाख से तेलांगजुड़ी से महादेवबुट्टा (1.07 किमी), 2.58 करोड़ से बड़ाबाम्बो आरइओ पथ से कोतुआलसाई (3.2 किमी), 1.05 करोड़ से लोसोदिकी तीन मोड़ चौक से नदी तक (1.2 किमी) व 13.8 करोड़ से पदमपुर चौक से कब्रिस्तान खरसावां तक (2.15 किमी) सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जायेगा.

धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगा शिविर

खरसावां के कृष्णापुर में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया. शिविर में विधायक दशरथ गागराई ने लोगों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. अलग-अलग विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन भी लिये गये. साथ ही लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया. नन्हें बच्चों की मुंहजूठी करायी गयी. साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी करायी गयी. कार्यक्रम में बासंती गागराई, मनेंद्र जामुदा, प्रधान माझी, रश्मि सोय, अर्जुन गोप, राम रतन महतो, अजय सामड़, अनूप सिंहदेव, प्रेमेद्र मिश्रा, रीनी हेंब्रम, कृष्ण चंद्र प्रधान, अरुण जामुदा, संजु हाइबुरु, सानगी हेंब्रम, दशरण महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है