Seraikela Kharsawan News : दिव्यांग बच्चों को स्कूल पहुंचाने वालों को मिलेगा 500 रुपये मासिक एस्कॉर्ट भत्ता

खरसावां के प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण व जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By AKASH | August 25, 2025 11:19 PM

खरसावां.

खरसावां के प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण व जांच शिविर का आयोजन किया गया. बीइइओ नवल किशोर सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण देकर विद्यालय जाने के लिए सक्षम बनाया जा रहा है. योजना के तहत विद्यालय जाने में असमर्थ दिव्यांग बच्चों को लाने-ले जाने वाले सहयोगी को प्रतिमाह 500 रुपये एस्कॉर्ट भत्ता के रूप में दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त बाल संसद व एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) के सदस्यों को प्रशिक्षण देकर उन्हें संवेदनशील किया जा रहा है. बीपीओ पंकज कुमार महतो ने बताया कि स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

सहायक उपकरण के लिए 20 चयनित, पूर्व में चिह्नित 54 बच्चों को मिले उपकरण

शिविर में एएलएमसीओ रांची शाखा की विशेषज्ञ टीम ने बच्चों की जांच की. टीम में शामिल डॉ. भानू सिंह, डॉ आनंद सिंह, रवि सिंह व लवकुश गुप्ता ने 20 नये बच्चों को उपकरण के लिए चिह्नित किया. साथ ही पूर्व में चिह्नित 54 बच्चों को सहायक उपकरण दिया गया. इसमें 31 को टीएलएम, तीन-तीन को ट्राइसाइकिल व ह्वीलचेयर, पांच को श्रवण यंत्र, चार को एल्बो क्रच व आठ को रोलेटर दिया गया. मौके पर खरसावां सीएचसी के डॉ कन्हैया लाल उरांव, रिसोर्स शिक्षिका सुमित्रा महतो, राजेंद्र कुमार गोप, प्रियरंजन महतो, विशेश्वर महतो, सुभाष चंद्र प्रधान, देवाशीष महतो, अभिषेक शुक्ला, लक्ष्मी गुंडुवा, रमेश कुम्हार, दिनेश कुम्हार, आलोक साहू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है