Seraikela Kharsawan News : हाथी ने आधा दर्जन घरों को तोड़ा

झुंड से बिछड़े एक-दो दंतैल हाथी इन दिनों चांडिल व नीमडीह प्रखंड में जान-माल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

By AKASH | August 22, 2025 11:31 PM

चांडिल.

झुंड से बिछड़े एक-दो दंतैल हाथी इन दिनों चांडिल व नीमडीह प्रखंड में जान-माल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हाथी दिनभर जंगल में रहते हैं. वहीं, शाम ढलते ही गांव में घुसकर खेत में लगी फसल रौंदकर बर्बाद कर रहे हैं. आधी रात को ग्रामीणों के घर को तोड़कर अंदर रखे चावल व धान को अपना आहार बना रहे हैं. हाथी ने चांडिल की रसुनिया पंचायत के विभिन्न गांव में किसानों को नुकसान पहुंचाया है. गुरुवार की रात को झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने नीमडीह के सीमा, डीटाड़, हुरुडीह आदि गांव में जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने आधा दर्जन से अधिक घरों को नुकसान पहुंचाया. वहीं, घर में रखे धान व चावल को अपना आहार बनाया. इस दौरान लोगों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचायी.

ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के कारण डरे सहमे रहते हैं. रोज किसी ने किसी क्षेत्र में हाथी उत्पात मचाते हैं. ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि एक हाथी को भगाने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है. इसका खामियाजा हम गरीब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि अविलंब क्षति ग्रस्त घरों का मुआवजा पीड़ित परिवारों को दे. वहीं, झुंड से बिछड़ा हाथी को क्षेत्र से दूर भगाये, ताकि ग्रामीणों को जान-माल की क्षति ना पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है