Seraikela Kharsawan News : पंचायत जनप्रतिनिधियों को पूर्ण अधिकार दे राज्य सरकार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

By ATUL PATHAK | July 15, 2025 10:25 PM

चांडिल. सरायकेला- खरसावां जिला के पंचायत जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पंचायत जनप्रतिनिधियों को पूर्ण अधिकार देने की मांग को लेकर सीएम के नाम पर डीसी नितिश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है. बताया गया कि पंचायती राज संस्था ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के सशक्तीकरण के लिए संविधान के 73वें संशोधन के तहत पूर्ण अधिकार दिया जाये. 15वें वित्त आयोग की लंबित राशि उपलब्ध करायी जाये. राज्य वित्त आयोग की राशि ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद को उपलब्ध करायी जाये. जनप्रतिनिधियों का मानदेय अन्य राज्यों की तर्ज पर उचित एवं नियमित रूप से भुगतान किया जाये. साथ ही पंचायत जनप्रतिनिधियों ने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त मकानों के पीड़ित परिवार को तत्काल राहत देने की मांग की है. बताया गया कि अत्यधिक बारिश से कई घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. पीड़ित परिवारों ने अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है