Seraikela Kharsawan News : एसएमसी प्रधानगोड़ा और ग्रीन एरिया दलभंगा जीते
खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिला फुटबॉल लीग-2025 के दो मैच खेले गये
खरसावां. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिला फुटबॉल लीग-2025 के दो मैच खेले गये. पहले मैच में एसएमसी प्रधानगोड़ा ने एसके स्पोर्टिंग हरिभंजा को 3-0 से पराजित किया. मैच के पांचवें मिनट में सुधीर टुडू ने गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. वहीं, 45वें मिनट में बीरसिंह माझी व 47वें मिनट में पुनः सुधीर ने गोल किया. मैच में रेफरी की भूमिका संतोष महतो, अनुराग सोय, विकास कुमार, कृष्णा पाड़ेया ने निभायी.
दूसरे मैच में ग्रीन एरिया दलभंगा ने सरना एकेडमी सेनेडीह को 7-3 से पराजित किया. दलभंगा के धुना हेंब्रम ने पहला, मार्टिन पूर्ति ने दूसरा गोल किया. संजय मुंडा ने तीसरा, पांचवां और छठा गोल किया.हरिदेव मुंडा ने अंतिम गोल किया. सेनेडीह की ओर से स्ट्राइकर शंकर हेंब्रम ने दो, जबकि डी हेंब्रम ने एक गोल किया. मैच का संचालन सुखदेव गौड़, एनके सिंहदेव, कृष्णा पाड़ेया एवं लक्ष्मण सरदार ने किया.
आज के मैच
– पहला मैच: डीएस ब्रदर्स सरमाली बनाम जिया स्पोर्टिंग सीनी (समय : दो बजे)– दूसरा मैच : दीनबंधु एफसी चक्रधरपुर बनाम तुड़ियान एफसी खरसावां (समय : चार बजे)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
