Seraikela Kharsawan News : खरसावां जलपूर्ति योजना की रफ्तार सुस्त, 2 साल बाद भी नहीं पहुंचा पानी

जल जीवन मिशन. 1700 से अधिक परिवार नल से जल के लिए परेशान

By AKASH | December 8, 2025 11:41 PM

खरसावां.

जल जीवन मिशन के तहत खरसावां में निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना का लाभ अब तक क्षेत्र की जनता को नहीं मिल सका है. करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2021 में शुरू की गयी इस योजना के तहत जुलाई 2023 तक घर-घर नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित था. लेकिन दिसंबर 2025 तक भी इसे चालू नहीं किया जा सका है. सोना नदी के हाइस्कूल घाट के पास पंप हाउस तथा ब्लॉक कैंपस स्थित जलमीनार का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन पाइपलाइन बिछाने का कार्य पिछले एक वर्ष से ठप है. इस जलापूर्ति योजना के माध्यम से 18 मोहल्लों के 1,726 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था. योजना के लंबित रहने से क्षेत्रवासियों को लगातार जलसंकट झेलना पड़ रहा है.

विधायक ने सदन में उठाया मुद्दा

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सोमवार को विधानसभा के शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि लगभग पांच वर्षों में भी खरसावां जलापूर्ति योजना पूरी नहीं हो पायी है. आठ करोड़ रुपये की लागत वाली यह योजना विभागीय उदासीनता की भेंट चढ़ गयी है, जिसके कारण लगभग सात हजार की आबादी स्वच्छ पेयजल से वंचित है. विधायक ने सदन के माध्यम से सरकार से इस योजना को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग की.

20 साल पुरानी जलापूर्ति योजना बनी सहारा

फिलहाल खरसावां में करीब 20 वर्ष पुरानी जलापूर्ति योजना से सीमित संख्या में घरों को पानी सप्लाई की जा रही है. इस पुराने तंत्र से मात्र 70 से 80 घरों तक ही पाइपलाइन से पानी पहुंच पाता है. पंप हाउस और फिल्टर बेड की लंबी अवधि से सफाई व रखरखाव नहीं होने के कारण लोगों के घरों तक स्वच्छ जल नहीं पहुंच रहा है. बरसात के मौसम में मिट्टी युक्त गंदा पानी नलों से निकलता है. पुरानी जल योजना की हालत जर्जर है, जिससे बेहरासाही, कदमडीहा, ढीपासाई, दितसाही, गोडासाई, मनु टोला, टुनियाबाड़ी जैसे बड़े आबादी वाले इलाकों में पानी नहीं पहुंच पाता है. गर्मी के दिनों में स्थिति और गंभीर हो जाती है. लोगों को उम्मीद है कि नयी जलापूर्ति योजना शीघ्र पूर्ण होने पर क्षेत्र की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है