seraikela kharsawan news: बच्चों को स्कूल भेजें, शिक्षा से सशक्त भविष्य बनाएं : बीडीओ

खरसावां के राजकीय प्लस टू उवि सभागार में बैक टू स्कूल पर कार्यशाला का आयोजन

By DEVENDRA KUMAR | May 3, 2025 12:20 AM

खरसावां. खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में शुक्रवार को बैक टू स्कूल (स्कूल रूआर) कार्यक्रम के तहत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रोजेक्ट परख के तहत स्कूल रूआर कार्यशाला में बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि अभियान के तहत 5 से 18 वर्ष के सभी अनामांकित बच्चों को विद्यालय में वापस लाना है. नामांकित बच्चों को अगली कक्षा में नामांकन सुनिश्चित कराते हुए नियमित उपस्थिति को बनाये रखना है. कहा कि विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों के घर जाकर अभिभावकों को समझाएं और उन्हें जागरूक करें. उन्होंने सभी शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों और मीडिया से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की.

स्कूल भेजकर बच्चों को शिक्षित करें : किस्कू

सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजें और शिक्षित बनाएं. कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं हों, यह सुनिश्चित करें. विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव ने कहा कि 10 मई तक चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने में सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों का उचित कक्षा में नामांकन हो.

ड्रॉपआउट व अनामांकित बच्चों का नामांकन होगा : प्रमुख

प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने कहा कि शिक्षा सबका अधिकार है. यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. बैक टू स्कूल अभियान के तहत आंगनबाड़ी से लेकर उच्चतर विद्यालयों तक ड्रॉपआउट और अनामांकित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जायेगा. इस अभियान में सभी लोग सहयोग करेंगे. मौके पर जिप सदस्य सावित्री बानरा, मुखिया नागेश्वरी हेंब्रम, बिशुलाल माझी, सविता मुंडारी, सुनीता तापे, संचारी तिर्की, कोंदो कुंभकार, बीपीओ पंकज महतो, राजेंद्र गोप, सरोज मिश्रा, वैद्यनाथ मालाकार, शिक्षक मनोज सिंह, अजीत कुम्हार, मुकेश षाडंगी, मंजु हेंब्रम, श्रवण महतो, सुमन साथुवा, शैलेश तिवारी, मिलन महतो, जगन्नाथ महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है