सरायकेला में दिखा मौत का मंजर, डंपर के पलटने से एक परिवार उजड़ा, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

Saraikela Road Accident: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में एनएच-220 पर लौह अयस्क लदा डंपर टोटो पर पलट गया. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक सिंदरी गांव के रहने वाले थे और बीटा गांव पूजा कराने जा रहे थे. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

By Sameer Oraon | November 22, 2025 4:44 PM

Saraikela Road Accident, सरायकेला, (सुरेंद्र मार्डी, राजनगर): सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) पर चालियामा स्थित एक प्लांट के पास लौह अयस्क (आयरन ओर) से भरा डंपर अनियंत्रित होकर एक ई-रिक्शा (टोटो) पर पलट गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि उस ई-रिक्शा पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सिंदरी गांव के रहने वाले थे परिवार के लोग

घटना सुबह करीब सात बजे की बतायी जा रही है. मृतकों की पहचान पश्चिमी सिंहभूम जिले के सिंदरी गांव के मटकमबीड़ी टोला निवासी संजय राज तियु, उसकी मां मेचो तियु और पत्नी नंदी जोंको के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से घायल टोटो चालक जसमीद सुरीन, राजनगर थाना क्षेत्र के ढीपासाई गांव के रहने वाले हैं.

Also Read: बगोदर में 2 दुकानें जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

पूजा कराने बीटा गांव जा रहे थे लेकिन परिजनों का सफर हादसे में बदला

जानकारी के मुताबिक, संजय राज तियु अपने परिवार के साथ ई-रिक्शा से बीटा गांव पूजा कराने जा रहे थे. इसी दौरान कुजू स्थित रुंगटा प्लांट के गेट नंबर पांच के पास रुंगटा माइंस से लौह अयस्क लेकर प्लांट की ओर जा रहा डंपर अचानक हिचकोले खाकर पलट गया और सीधे टोटो पर जा गिरा. डंपर के नीचे दबे चारों लोगों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. तब तक संजय राज तियु और उसकी मां मेचो तियु की मौत हो चुक थी. गंभीर रूप से घायल संजय की पत्नी नंदी जोंको और टोटो चालक को तत्काल सदर अस्पताल, चाईबासा ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान नंदी जोंको की भी मौत हो गयी. टोटो चालक की स्थिति गंभीर होने के कारण बाद में उसे एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. मृतक संजय राज तियु और उनकी पत्नी नंदी जोंको निःसंतान थे.

हादसे के बाद उबाल, ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क के बीच डंपर रोककर जाम कर दिया फिर टायर रखकर आवाजाही पूरी तरह ठप कर दी. देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयीं. सूचना मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार दलबल के साथ पहुंचे और शव को उठाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. इसके बाद डीएसपी पूजा कुमारी और एसडीपीओ समीर कुमार सवैया भी घटनास्थल पहुंचे और जाम हटाने के लिए बातचीत की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मुआवजा और सड़क सुरक्षा की मांग को लकर डटे हुए थे.

Also Read: देवघर : मोहनपुर के जैप-5 में एके-47 से चली 6 गोलियां, भभुआ निवासी हवलदार शिवपूजन पाल की मौत