सरायकेला-खरसावां में जीनियस ग्रुप का धमाकेदार रीयूनियन, प्रतिभाओं की चमक और संस्कृति का संगम
Saraikela Kharsawan Reunion Program: सरायकेला खरसावां में जीनियस ग्रुप का रीयूनियन आयोजित हुआ. कार्यक्रम में ओड़िया भाषा-संस्कृति के संरक्षण पर चर्चा हुई और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.
Saraikela Kharsawan Reunion Program, खरसावां, (शचिंद्र कुमार दाश) : खरसावां के काली मंदिर सामुदायिक भवन में शनिवार को जीनियस ग्रुप का रीयूनियन कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता आशुतोष आचार्य ने की. कार्यक्रम की शुरुआत उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य कामाख्या प्रसाद षाडंगी और विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक हरिश चंद्र आचार्य उपस्थित थे. दोनों अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए खरसावां की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला.
क्या था इस कार्यक्रम का उद्देश्य
जीनियस ग्रुप के सदस्य अश्विनी दाश ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ओड़िया भाषा, कला, संस्कृति, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाना है. आगे आने वाले दिनों में भाषा और संस्कृति के संरक्षण पर फोकस करते हुए नाट्य संस्थाओं को सहयोग देने पर भी विचार किया गया.
Also Read: झारखंड की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा ने संभाली कमान, कड़े फैसले लेने के लिए है मशहूर
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज सुमन गोप और माधो बिरुवा, साथ ही मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं-सुश्री संधा पुरती, जेनाब खातुन और मंटू महतो को सम्मानित किया गया. पूरे राज्य में एनएमएमएस परीक्षा में टॉप टेन में स्थान बनाने वाली छात्रा सुश्री अभिप्रिया पाणी को भी सम्मान दिया गया.
नाट्य संस्थाओं से जुड़े कलाकारों और निदेशकों को दिया गया मोमेंटो
इसके अलावा खरसावां की नाट्य संस्थाओं (ओपेरा पार्टी) से जुड़े वरिष्ठ कलाकारों और निदेशकों को भी मोमेंटो प्रदान किया गया, जिनमें श्रीराम कृष्ण ओपेरा, वीणा पाणि ओपेरा, जय शिव शंकर ओपेरा सहित अन्य संस्थाओं के कलाकार शामिल थे. कार्यक्रम में खरसावां से बाहर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत जीनियस ग्रुप के सदस्य भी शामिल हुए. पुराने दिनों को याद कर कई सदस्य भावुक हो गए. ग्रुप ने आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही.
कार्यक्रम में कौन कौन हुए शामिल
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनबोध कुमार मिश्र, सुभेंदु कुमार सतपथी, अश्विनी कुमार दाश, विजय पाणी, सपना दास, राजेश साहू, उत्तम साहू, दिलीप कुमार दास, सुनील कुमार पात्र, मदन मोहन मोदक, गायत्री नन्दा, बेहुला महतो, कल्पना मिश्र, भागिरथी दे, बिरोजा पति सहित कई सदस्य उपस्थित रहे.
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम: संदिग्ध हालत में युवक की हत्या, सुबह चाचा के साथ गया था, रात को डोभा में मिली लाश
