Seraikela Kharswan News : समाज के श्मशान पर अतिक्रमण का विरोध

चांडिल. भूमिज समाज ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

By ATUL PATHAK | July 27, 2025 12:10 AM

चांडिल. चांडिल प्रखंड के काठजोड़ गांव में आदिवासी भूमिज समाज के सांवतिया गोत्र का हड़शाली/श्मशान पर असामाजिक तत्वों के अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को बैठक की गयी. ग्राम प्रधान आनंद सिंह ने बताया कि पुरखों के हड़गड़ी को उखाड़ा गया. हड़शाली भूमि पर हल चलाया गया. वन विभाग बिना खाता खतियान देखे असामाजिक तत्वों के उकसावे पर हड़शाली भूमि पर तालाब बनाकर आदिवासी भूमिज समाज की रुढ़ी परंपरा और स्वशासन व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश की गयी है. इसे लेकर पूरा भूमिज समाज आक्रोशित है. समय रहते दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर उचित समाधान नहीं होता है, तो समाज आंदोलन को बाध्य होगा. इस अवसर पर ग्राम प्रधान आनंद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शत्रुघन सिंह सरदार, अमर सिंह सरदार, राधेश्याम सिंह सरदार, भक्तरंजन भुमिज, रविन्द्र सरदार, शिवेश्वर सिंह, विश्वनाथ सिंह सरदार, रविन्द्रनाथ सिंह,देवेन सिंह, मकर सिंह व चांडिल, नीमडीह और पटमदा क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है