Seraikela Kharsawan News : ओवरलोड ट्रक ने तोड़ी पितकी रेलवे फाटक की रेलिंग

टाटा-पुरुलिया मार्ग के चांडिल रेलवे स्टेशन से सटे पितकी फाटक पर शनिवार की सुबह करीब आठ बजे जमशेदपुर से पुरुलिया जा रहे ओवरलोड ट्रक ने रेलवे फाटक के ऊपर लगे लोहे के रेलिंग को तोड़ दिया.

By AKASH | September 6, 2025 11:51 PM

चांडिल.

टाटा-पुरुलिया मार्ग के चांडिल रेलवे स्टेशन से सटे पितकी फाटक पर शनिवार की सुबह करीब आठ बजे जमशेदपुर से पुरुलिया जा रहे ओवरलोड ट्रक ने रेलवे फाटक के ऊपर लगे लोहे के रेलिंग को तोड़ दिया. गनीमत रही कि वजनदार लोहे का रेलिंग ट्रक के ऊपर फंस गया. यदि ट्रक पार हो जाता तो वजनदार लोहे की चपेट में आने से अन्य वाहन व राहगीर दुर्घटना का शिकार हो सकते थे. वहीं, घटना के बाद रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही रेल पुलिस पितकी फाटक पहुंची व ट्रक को जब्त कर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है