Seraikela Kharsawan news : जिले में ऑपरेशन प्रहरी को प्रभावी बनाएं : एसपी

अपराध नियंत्रण को लेकर समाहरणालय में क्राइम मीटिंग, एसपी ने कहा-अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें

By DEVENDRA KUMAR | August 18, 2025 11:45 PM

सरायकेला. समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में एसपी मुकेश लुणायत की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित हुई. बैठक में आगामी दिनों में पड़ने वाले पर्व-त्योहारों के मद्देनज़र विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विमर्श किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

जुलाई माह के अपराध की हुई समीक्षा

मीटिंग में जुलाई माह में दर्ज कांडों और यूडी कांडों की थानावार समीक्षा की गयी. एसपी ने अगस्त माह में अधिकाधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जून माह में तीन या अधिक कांडों का सफल निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया.

अपराध नियंत्रण व यातायात व्यवस्था

जनवरी से जुलाई माह तक जिले के विभिन्न थानों में दर्ज संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के उद्भेदन के निर्देश दिए गए. अपराध नियंत्रण और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए प्रहरी पहल की समीक्षा की गयी और इसे और प्रभावी बनाने के लिए विशेष अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी वाहन जांच और एमवीआई एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

मादक पदार्थ व अवैध शराब के खिलाफ चलाएं अभियान

एसपी ने मादक पदार्थ, ब्राउन शुगर और नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान तेज करने को कहा. साथ ही एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामलों में आदतन अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ एनडीपीएस और निगरानी प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए. अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाने को भी कहा गया. बैठक में एसडीपीओ समीर सावैया, अरविंद कुमार बिंहा समेत कई इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी उपस्थित रहे.

पोक्सो एकट के मामले को 60 दिनों के अंदर निष्पादन करें

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को बलात्कार, पोक्सो एक्ट से संबंधित कांडों को 60 दिन के अन्दर निष्पादित करने का निर्देश दिया. थाना के चिह्नित अपराध कर्मियों के विरुद्ध सीसीए / निगरानी/ बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव समर्पित करने के लिए निर्देश दिया गया.

पांच दिनों के अंदर करें पासपोर्ट का सत्यापन

क्राइम मीटिंग में एसपी ने पासपोर्ट का सत्यापन पांच दिन के अन्दर पूर्ण कर पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया गया. किसी भी परिस्थिति में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया.

महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी लगायें

क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया. अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के कांडों के निष्पादन के लिए संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया. साइबर कांडों की समीक्षा की गयी. रोकथाम तथा कांड निष्पादन के संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया. पुराने कांडों के त्वरित निष्पादन का दिशा-निर्देश दिया गया. लंबित वारंट कुर्की का निष्पादन के लिए कार्य योजना तैयार कर लंबित की संख्या में कमी लाने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है