खरसावां में बड़ा हादसा! घर की दीवार गिरने से दबकर बच्ची की मौत, गांव में पसरा मातम
Kharsawan News: खरसावां के गोलमायसाई टोला में कल बुधवार की देर रात अचानक मिट्टी के घर की दीवार गिर गयी, जिसमें दबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है.
Kharsawan News | खरसावां, शचींद्र दाश: खरसावां के आमदा ओपी क्षेत्र के कृष्णापुर पंचायत के गोलमायसाई टोला में कल बुधवार की देर रात अचानक घर की दीवार गिर गयी. इस हादसे में एक 3 साल की मासूम बच्ची श्रद्धा नापित की दबकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार श्रद्धा अपनी मां के साथ मिट्टी के घर में सोयी हुई थी. हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मां को हल्की चोटें आयी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
देर रात 1 बजे हुआ दर्दनाक हादसा
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार की रात श्रद्धा अपनी मां पूजा नापित के साथ पुराने मिट्टी के घर में सोयी हुई थी. इसी दौरान देर रात करीब 1 बजे अचानक घर की दीवार गिर गयी, जिसके नीचे दबने से मासूम बच्ची की मौत हो गयी. जबकि उसकी मां पूजा नापित को हल्की चोट लगी है. हादसे के वक्त बच्ची के पिता आनंद नापित घर में नहीं थे. वह किसी रिश्तेदार के घर गये हुए थे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
आज गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. इधर विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप, पूर्व मुखिया दशरथ सोय, चिंतामणि महतो, पंचायत सदस्य रामलाल महतो, केशवलाल महतो भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप ने परिजनों से मिल कर ढाढस बंधाया.
पुराने मिट्टी के घर में रह रहा था परिवार
बारिश व नमी के कारण मिट्टी के कच्चे मकान का निचला हिस्सा गिला हो गया था. इसी कारण घर का दीवार गिर गया और हादसे में बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची के पिता आनंद नापित के नाम सरकार के आवास योजना के तहत एक आवास स्वीकृत किया गया है. आवास का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी कारण परिवार पुराने मिट्टी के घर में रह रहे थे. घटना के बाद पूरे गोलमायसाई गांव में शोक का माहौल है.
इसे भी पढ़ें
आज रांची आयेंगे CDS अनिल चौहान, कल से शुरू होगा तीन दिवसीय डिफेंस एक्सपो
