Seraikela Kharsawan News : डिजिटल दुनिया में सतर्कता ही सुरक्षा है : सत्या ठाकुर

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के तहत साइबर क्राइम सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित

By ATUL PATHAK | July 15, 2025 10:24 PM

सरायकेला. सरायकेला समाहरणालय सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत साइबर क्राइम से बचाव एवं सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में साइबर सेल ऑफिसर दानिस इकबाल ने साइबर अपराध के प्रकार, सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे, व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी से बचाव, साइबर हेल्पलाइन नंबर आदि विषयों की जानकारी दी. प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा के व्यावहारिक उपायों से भी अवगत कराया गया ताकि वे स्वयं को तथा समुदाय को जागरूक कर सकें. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और बालिकाओं को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करना तथा साइबर अपराध के प्रति संवेदनशील बनाना है. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, सखी वन स्टॉप सेंटर की सेंटर एडमिनिस्ट्रेटिव, समर के क्षेत्रीय प्रबंधक, जेएसएलपीएस के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, शिक्षा विभाग के कर्मी तथा बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है