Seraikela Kharsawan News : चांडिल में फैला डायरिया, अधेड़ की गयी जान
चांडिल प्रखंड के काटजोड़ गांव में डायरिया फैल गया. डायरिया से मुरली सिंह मुंडा (55) की मौत हो गयी.
चांडिल.
चांडिल प्रखंड के काटजोड़ गांव में डायरिया फैल गया. डायरिया से मुरली सिंह मुंडा (55) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मुरली सिंह मुंडा की तबीयत अधिक खराब होने पर परिजन सोमवार सुबह में एमजीएम अस्पताल लेकर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही मुरली सिंह मुंडा की मौत हो गयी. वहीं डायरिया से पीड़ित सुकुरमनी सिंह (60) व राजकुमार सिंह (5) का इलाज एमजीएम में चल रहा है. गांव के काटजोड़ विद्यालय में कैंप लगाया गया है. यहां मुनीबाला देवी (80), सोमवारी सिंह (52), पंचमी देवी (70) एवं पूर्णिमा कालिंदी (5) का इलाज चल रहा है. सोमवार को डायरिया प्रभावित काटजोड़ गांव का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दौरा किया. टीम ने काटजोड़ गांव के पानी को सैंपल लिया. चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों को डायरिया से बचाव के लिए जागरूक किया. लोगों को गर्म पानी पीने, बासी खाना नहीं खाने, आसपास को साफ रखने, शौच के बाद साबुन से हाथ धोने, खाना खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोने की सलाह दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
