Seraikela Kharsawan News : मां आकर्षणी से मांगी मन्नत, अच्छी फसल की कामना
खरसावां : मां आकर्षणी पीठ पर वार्षिक जंताल पूजा का आयोजन
खरसावां. खरसावां की मां आकर्षणी की पीठ पर रविवार को वार्षिक धुलिया जंताल पूजा का आयोजन किया गया. आकर्षणी पीठ पर दियुरी नारायण सरदार, अगस्ति सरदार व जयसिंह सरदार ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ धुलिया जंताल की पूजा की. इस पूजा में मां आकर्षणी के दरबार में अच्छी बारिश के साथ अच्छी फसल के लिए मन्नत मांगी गयी. क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. भंडारे का आयोजन कर लोगों में प्रसाद भी बांटा गया. इस दौरान राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, थाना प्रभारी गौरव कुमार, मानिक सिंहदेव, मुखिया सविता मुंडारी, नंदू पांडेय, गोवर्द्धन राउत, विजय नायक, चंद्र मोहन महतो आदि मौजूद रहे.
320 फीट ऊंची पहाड़ी पर हुई पूजा :
करीब 320 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित मां आकर्षणी पीठ पर श्रद्धालुओं ने पैदल चढ़कर पूजा की. हरे भरे पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित बड़े आकार के चट्टान में मां आकर्षणी की पूजा होती है.
राजा-राजवाड़े के समय से हो रही धुलिया जंताल की पूजा
खरसावां की आकर्षणी माता की पीठ पर राजाओं के समय से धुलिया जंताल पूजा का आयोजन होते आ रहा है. रियासती काल में इस पूजा के आयोजन में होने वाले सभी खर्च राजकोष से होता था. देश की आजादी के बाद धुलिया जंताल पूजा के आयोजन में होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार करती है. इस वर्ष भी खरसावां अंचल कार्यालय की ओर से 25 हजार रुपये खर्च किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
